भारत में 2 मार्च को लॉन्च होगा ओप्पो रेनो 3 प्रो, देश का पहला 44mp डुअल पंच होल कैमरा वाला फोन
ओप्पो अपनी रेनो सीरीज का नया स्मार्टफोन रेनो 3 प्रो 2 मार्च को लॉन्च करेगी। कंपनी का कहना है कि भारत में लॉन्च होने वाला पहला 44 मेगापिक्सल डुअल होल पंच कैमरा वाला भी पहला फोन है। कंपनी ने 15 सेकंड का एक टीजर जारी किया है, जिसमें रणबीर कपूर डुअल पंच होल कैमरा को दिखा रहे हैं। इसमें क्वाड रियर कैमरा और कर्व्ड ग्लास रियर पैनल मिलेगा। बता दें कि ओप्पो ने अपने इस स्मार्टफोन को बीते साल चीनी बाजार में लॉन्च किया था। 





ओप्पो रेनो 3 प्रो के स्पेसिफिकेशन (चीन)


इस फोन को चीन में 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया था। वहीं, इसमें स्नैपड्रैगन X52 5G मॉडेम दिया है। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि भारत में इसका 4G वैरिएंट ही लॉन्च किया जाएगा। इसे दूसरे हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।










































डिस्प्ले6.5-इंच एमोलेड टचस्क्रीन
रेजोल्यूशन1080 x 2400 पिक्सल
ओएसएंड्रॉयड 10.0, कलरOS 7
प्रोसेसरक्वालकॉम SDM765 स्नैपड्रैगन 765G
रैम8GB/12GB
स्टोरेज128GB/256GB
रियर कैमरा48+13+8+2 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा44+2 मेगापिक्सल
बैटरी4025mAh नॉन-रिमूवेबल