गेब्रियल ओलेस्लेगर का बर्लिन में एक आर्ट स्टूडियो है। उन्होंने बीच पर मिले कचरे से तैयार आइटम की प्रदर्शनी लगाई है। इसमें फिशिंग बोट के टुकड़े, प्लास्टिक बोतल और कंटेनर जैसी चीजें शामिल हैं।

गेब्रियल ओलेस्लेगर ने बताया, स्थानीय लोगों ने मुझसे कचरे के निदान के लिए मदद मांगी तो मैं तैयार गई। उन्हें एक छात्र ने कचरे को रिसाइकिल करने वाले इनसिनेरेटर के बारे में बताया था। उन्हें लगा कोवलम के लिए इनसिनेरेटर लगाना ठीक ही होगा। यह एक कचरा जलाने वाली भट्टी है। कोरियन-जर्मन टेक्नोलॉजी बेस इस भट्टी में कचरा जलाने पर प्रदूषण नहीं होगा। इसके बाद मैं वापस जर्मनी गई और कोवलम में इनसिनेरेटर लगाने की योजना बनाई।
एक्सपर्ट बुलाया है, अब निवेशक तलाशने हैं
गेब्रियल को लगता है, इस प्रयास से कोवलम पूरे देश में एक मॉडल बीच बनेगा। उन्होंने बताया, मैं टेक्निकल एक्सपर्ट नहीं हूं, इसलिए पहले प्रेजेंटेशन के लिए एक्सपर्ट बुलाया है। अब हमें निवेशक तलाशने हैं। एक बार मैं जर्मनी पहुंच जाऊं तब मैं इस पर भी काम करूंगी। कोवलम में रेस्त्रां चलाने वाले यूसुफ ने बताया, यह सही दिशा में उठाया गया कदम है। इससे पर्यटकों को बढ़ावा मिलेगा।